English Version
Superintendent Estt. Order - 2009-10 Inspector Estt. Order - 2009-10
 
हमारे बारे में
अधिसूचना 20/97 दिनांक 16.7.97 के तहत भोपाल आयुक्तालय का गठन हुआ। इंदौर आयुक्तालय एवं रायपूर आयुक्तालय के कुछ भागों को काटकर एक नए आयुक्तालय भोपाल को बनाया गया । भौगोलिक दृष्टि से आयुक्तालय के क्षेत्र मे कुल 26 जिले आते है जो कि इस प्रकार है।

भोपाल, सिहोर, सागर, विदिशा, बैतूल, होशंगाबाद, रायसेन, नरसिंहपूर, हरदा, ग्वालियर और नरसिंहगढ की कुछ तहसिलें।
 

गुड्स एंड सर्विसिज़ टैक्स या वस्तु एवं सेवा कर भारत में १ जुलाई २०१७ से लागू एक महत्वपूर्ण अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था है जिसे सरकार व कई अर्थशास्त्रियों द्वारा इसे स्वतंत्रता के पश्चात् सबसे बड़ा आर्थिक सुधार बताया है। इससे केन्द्र एवम् विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा भिन्न भिन्न दरों पर लगाए जा रहे विभिन्न करों को हटाकर पूरे देश के लिए एक ही अप्रत्‍यक्ष कर प्रणाली लागू की जाएगी जिससे भारत को एकीकृत साझा बाजार बनाने में मदद मिलेगी।

आयुक्त सेंट्रल एक्साइज द्वारा जारी किये गए व्यापार अधिसूचना क्रमांक 02/2017 दिनांक 22.6.2017 के तहत वर्तमान में भोपाल आयुक्तालय में 7 प्रभागीय कार्यालय है. जिसमे से 4 भोपाल में, 2 ग्वालियर में एवं 1 सागर में स्थित है।

 

Home About Us Support news faq download Utility Home About Us Org. Chart Notfn Trade notice contact