English Version
DRI, Bangalore Zonal Unit seized saphires and rubies valued atRs.19.60 lakhs on 4.3.2011 at Bengaluru international Airport. One person detained                   Hon’ble Chairman CBEC Shri S. Dutt Majumder launches a new look ACES website on the Central Excise Day                   Calling options/preferences from selected candidates(Combined Graduate Level Examination -2010)for allocation of Zones"-For details see "Vacancy position/Results-SSC"                   For latest notifications / circulars of Customs, Central Excise and Service Tax - Click What's New                   For latest tender & Auction Notices click on 'Tenders / Auction'                  
अन्तर्देशीय आधान डिपो, मण्डीदीप

बनावट

1 Shri Piyush Thorat

Asstt. Commissioner

of Customs

2574752
2 Shri Rajeev Shrivastava Superintendent 07480-4231462
3 Shri Samrendra Dana Superintendent -do-
4 Shri Pawan Azad Inspector -do-
5 Shri Jayant Ghirnikar Inspector -do-
6 Shri I.S. Rajput Inspector -do-
 
क्षेत्राधिकार एवं कार्य स्थल

अन्तर्देशीय आधान डिपो(आई.सी.डी.) की स्थापना अधिसूचना क्रमांक 53/2005–सीमा श्ुल्क(एन.टी) दिनांक 14.07.05 द्वारा औद्योगिक क्षेत्र मण्डीदीप में की गई है। भारत सरकार, वित्त मंत्रालय, राजस्व विभाग, केन्द्रीय उत्पाद शुल्क तथा सीमा शुल्क बोर्ड द्वारा अन्तर्देशीय आधान डिपो मण्डीदीप को आयातित माल के उतारने तथा निर्यात हेतु माल को चढ़ाने के लिए अधिसूचित किया गया है। आयुक्त, सीमा एवं केन्द्रीय उत्पाद शुल्क, भोपाल ने अधिसूचना क्रमांक 01/05 दिनांक 30.09.05 द्वारा सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 की धारा 8 के अनुसार अन्तर्देशीय आधान डिपो मण्डीदीप को सीमा शुल्क क्षेत्र घोषित किया है जिसके अन्तर्गत आधानों जिसमें बन्दरगाहों से आयातित माल रखा जा सकता है साथ ही साथ आयातित कारगो भरने(स्टाफिंग) हेतु भंडारित किया जा सकता है।

आगे लोक सूचना क्र. 11/05–सीमा शुल्क दिनांक 30.09.05 द्वारा आयुक्त ने मे. कॉनकोर लि. को अन्तर्देशीय आधान डिपो मण्डीदीप में आयातित एवं निर्यात माल हेतु अभिरक्षक नियुक्त किया है।

अन्तर्देशीय आधान डिपो मण्डीदीप ने दिनांक 01.10.05 से अपना कार्य प्रारंभ कर दिया एवं प्रथम आधानका निर्यात दिनांक 28.10.05 को हुआ। वर्ष 2005–06 में 42 टी.ई.यू.एस. कन्टेनर निर्यात से शुरूआत कर आगामी वर्षाे तथा 2006–07 एवं 2007–08 में डिपो के कार्य में कई गुना बढ़ोत्तरी हुई।

भारत सरकार, वित्त मंत्रालय, राजस्व विभाग ने अधिसूचना क्रमांक 40/06–सीमा शुल्क दिनांक 01.04.06 द्वारा करमुक्त आयात प्राधिकरण योजना का विस्तार किया एवं अधिसूचना क्रमांक 04/06–सीमा शुल्क से 43/06–सीमा शुल्क सभी दिनांक 05.05.06 का संशोधन कर अन्य निर्यात प्रोत्साहन योजनाओं के अन्तर्गत अन्तर्देशीय आधान डिपो मण्डीदीप को शामिल कर लिया गया है।

वर्तमान में अंतर्देशीय आधान डिपो का कार्य सीमा शुल्क आयुक्तालय इंदौर की देख रेख में हो रहा हैं

 
Home About Us Support news faq download Utility Home About Us Org. Chart Notfn Trade notice contact